जर्जर सड़क व जल जमाव से बढ़ी मुसीबत…ओके
फोटो -03 से 05 तकपिपरवार. खलारी-टंडवा मुख्य मार्ग पर चूरी कोलियरी के समीप सपही नदी पर पुल बन जाने के बावजूद लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. पिछले कई साल से बारिश के मौसम में छलका पुल का पहुंच पथ बह जाने से आवागमन बाधित हो जाता है. पुल के पूर्वी भाग […]
फोटो -03 से 05 तकपिपरवार. खलारी-टंडवा मुख्य मार्ग पर चूरी कोलियरी के समीप सपही नदी पर पुल बन जाने के बावजूद लोगों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. पिछले कई साल से बारिश के मौसम में छलका पुल का पहुंच पथ बह जाने से आवागमन बाधित हो जाता है. पुल के पूर्वी भाग में जल-जमाव के कारण पानी आसपास के घरों में घुस जाता है. इधर, एकेटी गैरेज से दरहाटांड़ तक सड़क भी जर्जर हो चुकी है. ग्रामीणों ने बताया कि राय से डकरा पुल तक सड़क की मरम्मत पिछले साल ही हुई थी, लेकिन एकेटी गैरेज से सपही पुल तक लगभग 400 मीटर सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया गया था. उक्त मार्ग से प्रति दिन सैकड़ों वाहन आवागमन करते हैं, ऐसे में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है.