सीसीएल में पुराने फर्नीचरों का किया गया डिस्पोजल
फोटो ट्रैक पर हैरांची : सीसीएल में स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को पुराने फर्नीचरों का डिस्पोजल किया गया. सीसीएल मुख्यालय के अलकनंदा भवन के पीछे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स समान और अन्य चीजों का निबटारा किया गया. 22 जून से 28 जून तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. 24 जून को निदेशक तकनीक पीके तिवारी […]
फोटो ट्रैक पर हैरांची : सीसीएल में स्वच्छता अभियान के तहत गुरुवार को पुराने फर्नीचरों का डिस्पोजल किया गया. सीसीएल मुख्यालय के अलकनंदा भवन के पीछे फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स समान और अन्य चीजों का निबटारा किया गया. 22 जून से 28 जून तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. 24 जून को निदेशक तकनीक पीके तिवारी और निदेशक कार्मिक सुबीर चंद्रा और अन्य अधिकारियों ने लेखा शाखा में काम में नहीं आनेवाली फाइलों को हटाया. वहीं 23 जून को निदेशक वित्त डीके घोष, निदेशक कार्मिक आसएस महापात्रा और सीवीओ अरविंद प्रसाद ने सुवर्णरेखा बिल्डिंग के विभिन्न शौचालय, सीढ़ी और कार्यालय का निरीक्षण किया.