अंडर 17 वर्ल्डकप के लिए बुद्धदेव का चयन

गुमला. डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी व संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के 8वीं कक्षा के छात्र बुद्धदेव उरांव का चयन 17 वर्षीय बालक वर्ल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. उसका चयन गोलकीपर के रूप में हुआ है. वर्ष 2017 में होने वाले वर्ल्ड कप में वह भाग लेगा. बुद्धदेव के खेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 9:06 PM

गुमला. डे बोर्डिंग प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी व संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के 8वीं कक्षा के छात्र बुद्धदेव उरांव का चयन 17 वर्षीय बालक वर्ल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए हुआ है. उसका चयन गोलकीपर के रूप में हुआ है. वर्ष 2017 में होने वाले वर्ल्ड कप में वह भाग लेगा. बुद्धदेव के खेल प्रदर्शन के आधार पर रांची के मोरहाबादी में चयन शिविर में जर्मनी से आये एडम ने किया है. बुद्धदेव अब इंडिया कैंप में प्रशिक्षण नेगा. इसके लिए 28 जून से गोवा में कैंप आयोजित किया गया है. इस संबंध में प्रशिक्षण मोहम्मद रिजवान ने बताया कि बुद्धदेव नेशनल फुटबॉल एकेडमी गोवा में अपनी भागीदारी देते हुए प्रशिक्षण लेगा. बुद्धदेव किसान का बेटा है और शुरू से खेल के प्रति लगाव रहा है. जिसका परिणाम की उसका आज इंडिया टीम के लिए हुआ है. संत इग्नासियुस स्कूल के एचएम फादर इरेनसियुस मिंज ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जो जरूरी दस्तावेज बनाना है. उसमें सहयोग किया जायेगा. जिससे बुद्धदेव इंडिया टीम में भाग ले सके.

Next Article

Exit mobile version