अर्थव्यवस्था अच्छी, पर उतार-चढ़ाव का खतरा : राजन

मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि देश की व्यापक आर्थिक बुनियाद बीते दो साल में सुधरी है और भारत जैसी उदीयमान अर्थव्यवस्थाएं किसी भी हालात का सामना करने के लिए बेहतर स्थिति में हैं. हालांकि, इसके साथ ही राजन ने विकसित देशों में उठाये जा रहे परस्पर विरोधी कदमों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 9:06 PM

मुंबई. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि देश की व्यापक आर्थिक बुनियाद बीते दो साल में सुधरी है और भारत जैसी उदीयमान अर्थव्यवस्थाएं किसी भी हालात का सामना करने के लिए बेहतर स्थिति में हैं. हालांकि, इसके साथ ही राजन ने विकसित देशों में उठाये जा रहे परस्पर विरोधी कदमों को देखते हुए उतार-चढ़ावों के प्रति आगाह भी किया है. राजन ने केंद्रीय बैंक की वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट (एफएसआर)-2015 के आमुख में यह बात कही है. इसमें कहा गया है कि मई, 2013 के बाद से ‘वैश्विक कारकों व घरेलू स्तर पर मजबूत नीतिगत फैसलों’ ने देश की मदद की है. उन्होंने कहा है कि व्यापक आर्थिक बुनियाद सुधरी है और हम किसी भी भावी अनिश्चितता का मुकाबला करने के लिए प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सफल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ‘सतर्क रहने की जरूरत’ पर जोर दिया है.

Next Article

Exit mobile version