फोटो फोल्डर मेंरांची. रांची की ऋषिका पोद्दार का चयन जी टीवी के डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के सीजन पांच के टॉप 21 में चयन हुआ है. डीएवी हेहल की 12 कक्षा में पढ़ाई के साथ रांची के पाजेब डांस इंस्टीट्यूट से नौ सालों से डांस का प्रशिक्षण भी लेती रही है. राजू तिर्की से वेस्टर्न और पी लता से भरतनाट्यम का प्रशिक्षण पाया. डांस के प्रति जिज्ञासा ने उसे विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दिलाया है. वह झारखंड से एक मात्र प्रतिभागी है, जो ऑडिशन के बाद एक-एक कर सारे पड़ाव पार करती गयी. डीआइडी सीजन पांच का प्रसारण 27 जून से रात नौ बजे से होगा.
डीआइडी में 27 से दिखेगी रांची की ऋषिका
फोटो फोल्डर मेंरांची. रांची की ऋषिका पोद्दार का चयन जी टीवी के डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के सीजन पांच के टॉप 21 में चयन हुआ है. डीएवी हेहल की 12 कक्षा में पढ़ाई के साथ रांची के पाजेब डांस इंस्टीट्यूट से नौ सालों से डांस का प्रशिक्षण भी लेती रही है. राजू तिर्की […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है