Weather and Agriculture News : राज्य में जुलाई तक 49 प्रतिशत कम बारिश, 11 जिलों में नहीं शुरू हो पायी धान की रोपाई

आधा जुलाई गुजर गया है, तीन-चार दिनों में सावन भी शुरू हो जायेगा. लेकिन, अब तक झारखंड में मॉनसून मूड नहीं दिख रहा है. एक जून से 18 जुलाई तक राज्य में 49 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गयी है. कम बारिश के कारण राज्य के 11 जिलों में धनरोपनी भी शुरू नहीं हो पायी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 1:02 AM

प्रभात खबर टोली (रांची). आधा जुलाई गुजर गया है, तीन-चार दिनों में सावन भी शुरू हो जायेगा. लेकिन, अब तक झारखंड में मॉनसून मूड नहीं दिख रहा है. एक जून से 18 जुलाई तक राज्य में 49 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गयी है. कम बारिश के कारण राज्य के 11 जिलों में धनरोपनी भी शुरू नहीं हो पायी. इधर, राज्य के किसान एक बार फिर चिंतित हैं. अगर मॉनसून ने धोखा दिया, तो लगातार तीसरी बार झारखंड में सूखा पड़ जायेगा.

18 लाख हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य

गौरतलब है कि इस वर्ष राज्य सरकार ने 18 लाख हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा था. इसमें अब तक मात्र 1.02 लाख हेक्टेयर में ही धान लग सका है. इसमें कुछ जिलों में छींटा विधि से धान लगाया गया है. बारिश नहीं होने के कारण किसानों का बिचड़ा खेतों में ही सूखने की स्थिति में है. हालांकि, कृषि विभाग पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है. विभाग ने ‘आकस्मिक फसल योजना’ पर काम शुरू कर दिया है. विभाग मानता है कि अभी देर नहीं हुई है. यहां के किसान अगस्त तक खेतों में धान लगाते हैं. विभाग ने किसानों तक धान पहुंचा दिया है.

आधे से भी कम बारिश हुई है अब तक राज्य में

मौसम विभाग के अनुसार, एक जून से 18 जुलाई तक राज्य में सामान्य रूप से 371.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. जबकि, अब तक सिर्फ 189.9 मिमी ही बारिश हुई है. वहीं, रांची में इस दौरान सामान्य बारिश का रिकॉर्ड 383.9 मिमी है, लेकिन अब तक यहां 187.2 मिमी ही बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मुसाबनी में 27.4 मिमी बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, झारखंड में माॅनसून थोड़ा कमजोर हो गया है. लेकिन, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने से अगले दो से तीन दिनों तक झारखंड में एक बार फिर बारिश होने की संभावना प्रबल है. झारखंड में अगस्त व सितंबर माह में अच्छी बारिश के संकेत हैं.

किसानों के लिए कृषि वैज्ञानिकों की सलाह

बीएयू के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि वर्षा के बाद निचले खेत में समुचित जलजमाव होने पर धान का रोपा शुरू करें. कादो करने लायक पानी जमा होने पर रोपा का कार्य शुरू कर सकते हैं. पहले से बोयी गयी फसल में अगर अंकुरण समान रूप से नहीं हो पाया है, तो खाली जगहों में पुन: बीज बोयें. अगर एक ही जगह पौधों की संख्या ज्यादा हो गयी है, तो उसे उखाड़ कर खाली जगह में लगा दें. पशुपालकों को सलाह दी गयी कि इस मौसम में मवेशियों में संक्रामक रोग लगने की आशंका ज्यादा है. इसलिए जानवरों को खुला नहीं छोड़ें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version