मोटापा खुद एक बीमारी है : डॉ अंकित

रेडियो धूम में हेल्थ काउंसलिंग रांची. रेडियो धूम (104.8 एफएम) में गुरुवार को दोपहर के शो में डायबिटीज और हार्मोन रोग विशेषज्ञ डॉ अंकित श्रीवास्तव ने हेल्थ काउंसलिंग सेशन में श्रोताओं को कई जानकारियां दी. डॉ श्रीवास्तव ने मधुमेह, थायरायड, छोटा कद और वृद्धि संबंधित बीमारियां, हार्मोन से संबंधित और मोटापा संबंधी रोगों की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 10:03 PM

रेडियो धूम में हेल्थ काउंसलिंग रांची. रेडियो धूम (104.8 एफएम) में गुरुवार को दोपहर के शो में डायबिटीज और हार्मोन रोग विशेषज्ञ डॉ अंकित श्रीवास्तव ने हेल्थ काउंसलिंग सेशन में श्रोताओं को कई जानकारियां दी. डॉ श्रीवास्तव ने मधुमेह, थायरायड, छोटा कद और वृद्धि संबंधित बीमारियां, हार्मोन से संबंधित और मोटापा संबंधी रोगों की जानकारी दी. साथ ही बचाव व इलाज के उपाय भी बताये. डॉ श्रीवास्तव ने श्रोताओं के सवाल पर बताया कि मोटापा खुद एक बीमारी है, जो दूसरे बीमारियों जैसे डायबिटीज, हार्ट अटैक, घुटनों में दर्द आदि को पनपने देता है. इससे बचने के लिए जीवन शैली को बदलना चाहिए. खान-पान में परहेज के साथ व्यायाम पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. डॉ श्रीवास्तव से पर्सनल काउंसलिंग के लिए अरोग्य डायबिटीज एंड इंडोक्राइन सेंटर, नियर अरगोड़ा चौक रांची में संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version