आज काला दिवस मनायेगा जेपी विचार मंच

रांची. जेपी विचार मंच और चौहत्तर चेतना मंच की संयुक्त बैठक गुरुवार को डिप्टीपाड़ा स्थित विधायक आवास में हुई. इसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मल्लिक ने की. बैठक में शुक्रवार को काला दिवस सह लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. श्री मल्लिक ने बताया कि मंच के सदस्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 10:04 PM

रांची. जेपी विचार मंच और चौहत्तर चेतना मंच की संयुक्त बैठक गुरुवार को डिप्टीपाड़ा स्थित विधायक आवास में हुई. इसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मल्लिक ने की. बैठक में शुक्रवार को काला दिवस सह लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया. श्री मल्लिक ने बताया कि मंच के सदस्य शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे डिप्टी पाड़ा स्थित विधायक आवास में एकत्र होंगे. यहां पर काला बिल्ला लगाया जायेगा. बैठक में प्रेम मित्तल, बीके नारायण, मोहन लाल केसरी, अखौरी प्रमोद बिहारी, निर्मल कुमार, रागिनी सिन्हा, सरोज सिंह, राज कुमार गुप्ता, एएन दुबे, प्रमोद साहू, माला भट्टाचार्य, डॉ अरुणानंद, शैलेश सिन्हा, शिव गोविंद पांडेय, डॉ एके लाल, यतींद्र लाल दास समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version