किलो के भाव बालू बेच कर प्रदर्शन किया

तसवीर अमित दास देंगेरांची. राष्ट्रीय स्वराज मंच के तत्वावधान में गुरुवार को बालू की कालाबाजारी व सरकार की उदासीनता के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर मंच के सदस्यों ने किलो के भाव बालू बेच कर विरोध प्रदर्शन किया. मंच के संयोजक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रांची सहित पूरे राज्य में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 10:04 PM

तसवीर अमित दास देंगेरांची. राष्ट्रीय स्वराज मंच के तत्वावधान में गुरुवार को बालू की कालाबाजारी व सरकार की उदासीनता के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर मंच के सदस्यों ने किलो के भाव बालू बेच कर विरोध प्रदर्शन किया. मंच के संयोजक जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रांची सहित पूरे राज्य में बालू की कालाबाजारी से आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है. निजी आवासों से लेकर बिल्डरों व इस व्यवसाय में लगे लोगों का काम अटक गया है. निर्माण कार्य रुकने से दैनिक मजदूरों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. एक सरकार टेंडर करती है और दूसरी सरकार उस टेंडर को रद्द करती है. इन कारणोंं से बालू का उठाव बंद है.

Next Article

Exit mobile version