अपराध समीक्षा बैठक में डीएसपी ने दिये कई निर्देश….ओके
फोटो मैकलुस्कीगंज थाना परिसर बैठक करते खलारी डीएसपीमैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज थाना परिसर में खलारी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक हुई. मौके पर डीएसपी ने नक्सली गतिविधियों की रोकथाम के बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने मैक्लुस्कीगंज थाना का निरीक्षण भी किया. बैठक में खलारी पुलिस निरीक्षक रमाकांत रमण, मांडर […]
फोटो मैकलुस्कीगंज थाना परिसर बैठक करते खलारी डीएसपीमैक्लुस्कीगंज. मैक्लुस्कीगंज थाना परिसर में खलारी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक हुई. मौके पर डीएसपी ने नक्सली गतिविधियों की रोकथाम के बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने मैक्लुस्कीगंज थाना का निरीक्षण भी किया. बैठक में खलारी पुलिस निरीक्षक रमाकांत रमण, मांडर पुलिस निरीक्षक बंधन बाखला, थानेदार मांडर रामनारायण सिंह ,बुढ़मू प्रभारी मिन्हाज आलम, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी सरबख्स सिंह सिद्घु, मुकेश कुमार सिंह,बीके प्रसाद, एसएसबी के सहायक कमांडेंट कार्निश कुमार हंस आदि उपस्थित थे.