23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दर्जन घरों को एक सप्ताह में खाली करने का निर्देश

निगम की जमीन पर अतिक्रमण का मामलारांची. रांची नगर निगम के भू-संपदा कोषांग ने डोरंडा नगर निगम की जमीन पर किये गये अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह में खाली करने का नोटिस दिया है. जारी नोटिस में निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी ने लिखा है कि आरएस प्लॉट नंबर 1088, 1089, 1090 एवं 1091 में अतिक्रमण […]

निगम की जमीन पर अतिक्रमण का मामलारांची. रांची नगर निगम के भू-संपदा कोषांग ने डोरंडा नगर निगम की जमीन पर किये गये अतिक्रमणकारियों को एक सप्ताह में खाली करने का नोटिस दिया है. जारी नोटिस में निगम के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी ने लिखा है कि आरएस प्लॉट नंबर 1088, 1089, 1090 एवं 1091 में अतिक्रमण कर लिया गया है. स्वेच्छा से निगम के भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर दें अन्यथा निगम एक पक्षीय कार्रवाई करने को बाध्य होगा. इधर निगम के नोटिस पर यहां के लोगों ने कहा कि यह सही है कि वे निगम की भूमि पर रह रहे हैं. परंतु अभी बरसात के समय में अगर हमारे घरों को तोड़ा गया तो कहां जायेंगे. लोगों की यह मांग भी है कि उनकी आर्थिक स्थिति एकदम दयनीय है. अगर उन्हें हटा दिया गया तो वे जमीन खरीद कर मकान का निर्माण नहीं कर सकते. इसलिए नगर निगम उन्हें सरकारी जमीन पर आवास बना कर दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें