नेतरहाट स्कूल के प्राचार्य बीएस मल्लिक हटाये गये (पढ़ लें)
उप प्राचार्य राम नरेश सिंह बने प्रभारी प्राचार्यविद्यालय का कार्य भार संभालावरीय संवाददातारांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट के प्राचार्य बीएस मल्लिक को उनके पद से हटा दिया गया है. प्राचार्य को हटाने का फैसला नेतरहाट विद्यालय समिति की कार्यकारिणी परिषद की बैठक में लिया गया. उनके स्थान पर विद्यालय के उप प्राचार्य राम नरेश […]
उप प्राचार्य राम नरेश सिंह बने प्रभारी प्राचार्यविद्यालय का कार्य भार संभालावरीय संवाददातारांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय, नेतरहाट के प्राचार्य बीएस मल्लिक को उनके पद से हटा दिया गया है. प्राचार्य को हटाने का फैसला नेतरहाट विद्यालय समिति की कार्यकारिणी परिषद की बैठक में लिया गया. उनके स्थान पर विद्यालय के उप प्राचार्य राम नरेश सिंह को विद्यालय का प्रभारी प्राचार्य बनाया गया. राम नरेश सिंह ने गुरुवार को विद्यालय के प्राचार्य का कामकाज शुरू कर दिया है. समिति द्वारा प्राचार्य के ऊपर विद्यालय का संचालन सही तरीके से नहीं करने, अनुशासनहीनता सहित अन्य आरोप थे. उस पर विचार करने के बाद समिति ने हटाने का फैसला लिया. समिति द्वारा पिछले एक वर्ष से उनके कामकाज का निगरानी किया जा रहा था. उन पर लगे आरोपों के संबंध में समिति ने जवाब भी मांगा था, लेकिन समिति ने उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया. गौरतलब है कि बीएस मल्लिक वर्ष 2013 से विद्यालय में प्राचार्य पद पर कार्यरत थे. नेतरहाट विद्यालय स्वायत संस्था है, जिसमें प्राचार्य की नियुक्ति करने और हटाने का अधिकार नेतरहाट विद्यालय समिति को प्राप्त है.