भारत की सीमा पर म्यांमार की सेना तैनात

पूर्वोत्तर के उग्रवादियों को रोकने की कवायदनयी दिल्ली. म्यांमार मंे उग्रवादी शिविरों पर शिकंजा कसने के इरादे से वहां की सेना ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय बलों के हमलों के बाद उग्रवादियों तक सामान पहुंचने के रास्ते को बंद करने के मकसद से भारतीय सीमा के नजदीक मोर्चा संभाला है. आधिकारिक सूत्रों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 11:04 PM

पूर्वोत्तर के उग्रवादियों को रोकने की कवायदनयी दिल्ली. म्यांमार मंे उग्रवादी शिविरों पर शिकंजा कसने के इरादे से वहां की सेना ने इस महीने की शुरुआत में भारतीय बलों के हमलों के बाद उग्रवादियों तक सामान पहुंचने के रास्ते को बंद करने के मकसद से भारतीय सीमा के नजदीक मोर्चा संभाला है. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मौजूदा अभियान का उद्देश्य म्यंमार के तागा मंे गतिविधियां चला रहे उग्रवादियों के शिविरों पर निशाना साधना है. तागा में एनएससीएन (के) और यूएनएलपी समेत कई उग्रवादी संगठनों के शिविर हैं.

Next Article

Exit mobile version