रेलवे से आने लगा कैंसिल टिकट का मैसेज
नयी दिल्ली. भारतीय रेल ने टिकट रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को एसएमएस अलर्ट भेजना शुरू कर दिया है. रेल मंत्रालय ने गुरु वार को बयान जारी कर कहा कि पायलट आधार पर यह योजना 21 जून से शुरू की गयी है. अभी एसएमएस उन्हीं यात्रियों को भेजा जा रहा है, जिन्हें उस स्टेशन […]
नयी दिल्ली. भारतीय रेल ने टिकट रद्द होने की स्थिति में यात्रियों को एसएमएस अलर्ट भेजना शुरू कर दिया है. रेल मंत्रालय ने गुरु वार को बयान जारी कर कहा कि पायलट आधार पर यह योजना 21 जून से शुरू की गयी है. अभी एसएमएस उन्हीं यात्रियों को भेजा जा रहा है, जिन्हें उस स्टेशन से यात्रा करनी है, जहां से ट्रेन चलती है. बाद में रास्ते में पड़नेवाले स्टेशनों पर चढ़नेवाले यात्रियों के लिए भी सेवा विस्तारित की जायेगी. एसएमएस उसी नंबर पर भेजे जाते हैं, जो नंबर रिजर्वेशन फॉर्म पर दिया जाता है. मैसेज समय से पहले यात्रियों को भेज दिया जाता है, ताकि वे वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें.