मोदी एक जुलाई को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जुलाई को महत्वाकांक्षी ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इस अवसर पर मुकेश अंबानी, सत्य नाडेला, साइरस मिस्त्री व अजीम प्रेमजी सहित उद्योग जगत के दिग्गज मौजूद रहेंगे. सूत्रों ने बताया कि इस अवसर मोदी जहां भारत के डिजिटलीकरण के बारे में सरकार का खाका रखेंगे, वहीं उद्योग जगत […]
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जुलाई को महत्वाकांक्षी ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इस अवसर पर मुकेश अंबानी, सत्य नाडेला, साइरस मिस्त्री व अजीम प्रेमजी सहित उद्योग जगत के दिग्गज मौजूद रहेंगे. सूत्रों ने बताया कि इस अवसर मोदी जहां भारत के डिजिटलीकरण के बारे में सरकार का खाका रखेंगे, वहीं उद्योग जगत की उक्त हस्तियां डिजिटल क्रांति को आम लोगों तक पहुंचाने के बारे में अपनी राय पेश करेंगी. माइक्रोसॉफ्ट के सीइओ सत्य नाडेला, रिलायंस इंडस्टरीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, टाटा ग्रुप के चेयरमैन साइरस मिस्त्री व विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी इस अवसर पर प्रस्तुति देंगे.