दुमका के रेंजर को सीएम ने किया बरखास्त (पढ़ लें)
गड़बड़ी की राशि भी वसूलने का आदेश दियासंवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को दुमका के रेंजर बाबूलाल प्रसाद को बरखास्त करने का आदेश दिया है. उन पर 18.28 लाख रुपये गबन का आरोप है. यह मामला कोडरमा के गझंडी का है. विभागीय जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि अपने पदस्थापन […]
गड़बड़ी की राशि भी वसूलने का आदेश दियासंवाददाता, रांची मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को दुमका के रेंजर बाबूलाल प्रसाद को बरखास्त करने का आदेश दिया है. उन पर 18.28 लाख रुपये गबन का आरोप है. यह मामला कोडरमा के गझंडी का है. विभागीय जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि अपने पदस्थापन काल में रेंजर श्री प्रसाद ने भारी गड़बड़ी की और 18.28 लाख रुपये सरकारी राशि का गबन किया. मुख्यमंत्री ने रेंजर से गबन की राशि वसूलने का आदेश भी दिया है. विभाग की रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री ने रेंजर को तत्काल बरखास्त करने आदेश देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा. भ्रष्टाचार करनेवालों को न केवल बरखास्त किया जायेगा, बल्कि अब उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी.