राज्यसभा चुनाव के लिए झामुमो जिम्मेवार : रवींद्र

रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि राज्यसभा की एक सीट पर होनेवाले मध्यावधि चुनाव के लिए झामुमो ही जिम्मेवार है. उसने ऐसा उम्मीदवार बनाया, जो अपनी सीट खाली कर पश्चिम बंगाल भाग गया. डॉ राय गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्षी दल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 6:48 AM
रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने कहा कि राज्यसभा की एक सीट पर होनेवाले मध्यावधि चुनाव के लिए झामुमो ही जिम्मेवार है. उसने ऐसा उम्मीदवार बनाया, जो अपनी सीट खाली कर पश्चिम बंगाल भाग गया. डॉ राय गुरुवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्षी दल बेवजह राज्यसभा चुनाव को विवादित बनाने में लगे हुए हैं.
इनकी ओर से उम्मीदवार बनाना नापाक इरादे का द्योतक है. किसी राज्य में ऐसा नहीं होता है. जब स्थिति स्पष्ट होती है, तो मतदान की जरूरत नहीं पड़ती. इसमें क्षेत्रीय दल बाधक बनने का काम कर रहे हैं. भाजपा ने संसद की गरिमा को बरकरार रखने के लिए पत्रकार, बुद्धिजीवी और राजनेता एमजे अकबर को उम्मीदवार बनाया है. इनकी जीत सुनिश्चित है.
उन्होंने कहा कि झाविमो भटकाव के अंतिम पड़ाव पर है. बहती गंगा में हाथ धो रही है. बेहतर होता कि झाविमो-झामुमो के साथ विलय कर लेता. ऐसा होने पर झाविमो की राजनीति कुछ दिन और चल जायेगी.

Next Article

Exit mobile version