शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांग

भूगर्भशास्त्र में एक व टीआरएल में तीन ही शिक्षक नेट उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मौका देने की मांग रांची : रांची विवि के विभिन्न विभागों व कॉलेजों में शिक्षकों के कई पद खाली हैं. इसे लेकर गुरुवार को कुमार रौशन के नेतृत्व में एनएसयूआइ का एक प्रतिनिधिमंडल रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 6:53 AM
भूगर्भशास्त्र में एक व टीआरएल में तीन ही शिक्षक
नेट उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मौका देने की मांग
रांची : रांची विवि के विभिन्न विभागों व कॉलेजों में शिक्षकों के कई पद खाली हैं. इसे लेकर गुरुवार को कुमार रौशन के नेतृत्व में एनएसयूआइ का एक प्रतिनिधिमंडल रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय से मिला.
एनएसयूआइ ने इससे संबंधित ज्ञापन भी सौंपा. एनएसयूआइ के सदस्यों ने कुलपति से कहा कि भूगर्भशास्त्र विभाग में एक ही शिक्षक हैं. कई विभागों में रिसर्च स्कॉलर से ही काम चलाया जा रहा है. टीआरएल में तीन ही शिक्षक हैं. जबकि विद्यार्थियों की संख्या काफी है.
सदस्यों ने शिक्षकों की कमी से निबटने के लिए नेट पास उत्तीर्ण विद्यार्थियों को मौका देने की बात कुलपति से की. कुलपति ने आश्वस्त किया कि वे इस दिशा में कारगर कदम उठायेंगे. प्रतिनिधिमंडल में इंद्रजीत सिंह, अनिकेत राज, सैयद फरहान, राहुल, बादल, राधे गोविंद, परेश, विकास, आशुतोष, विक्की, पंचम, अमित, वाजिद, राजीव रंजन, प्रणव व अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version