रांची : रमजान माह के दूसरे जुमे की नमाज शुक्रवार 26 जून को अदा की जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. दिन के 12.30 बजे अब्दुल्लाह मसजिद में, अंजुमन प्लाजा परिसर में दिन के 12.40 बजे, डॉ फतेउल्लाह मसजिद में दिन के एक बजे, रमजान कॉलोनी कांटाटोली मसजिद में दिन के एक बजे,
मरकजी मसजिद डोरंडा बाजार में मौलाना तौफिक अहमद दिन के सवा एक बजे, हव्वारी मसजिद कर्बला चौक, मसजिदे आराफात अरविदों नगर डोरंडा, पुरानी रांची मसजिद, मसजिदे नूर व पहाड़ी टोला मसजिद में डेढ़ बजे नमाज पढ़ायेंगे. मदीना मसजिद हिंदपीढ़ी व मौलाना युसुफ मक्का मसजिद में 1.45 बजे नमाज पढ़ायेंगे.