98 प्रतीक्षा सूचीवाले भी जा सकेंगे हज पर
छह जुलाई से पूर्व पहली किस्त की राशि जमा करें रांची : हज यात्रा 2015 के लिए हज कमिटी ऑफ इंडिया मुंबई ने राज्य के 98 वेटिंग लिस्टवाले आजमीने हज का चयन कर लिया है. ये पहले से प्रतीक्षा सूची में थे. ये पहली किस्त की राशि 81,000 रुपये और अपने केटेगेरी के अनुसार राशि […]
छह जुलाई से पूर्व पहली किस्त की राशि जमा करें
रांची : हज यात्रा 2015 के लिए हज कमिटी ऑफ इंडिया मुंबई ने राज्य के 98 वेटिंग लिस्टवाले आजमीने हज का चयन कर लिया है. ये पहले से प्रतीक्षा सूची में थे. ये पहली किस्त की राशि 81,000 रुपये और अपने केटेगेरी के अनुसार राशि छह जुलाई से पूर्व हज कमिटी ऑफ इंडिया के खाता संख्या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का- 32175020010 व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाता संख्या-318702010406009 में जमा कर दें. राशि जमा करने के बाद पे-स्लिप की रसीद राज्य हज समिति, आड्रे हाउस में जमा कर दें.
हज कमिटी ऑफ इंडिया के पे-स्लिप में बैंक रिफरेंस नंबर का प्रयोग करना अति-आवश्यक है. अब तक 540 वेटिंग लिस्ट हज यात्राियों में से पहले चरण में 106 व दूसरे चरण में 98 लोगों का चयन हुआ है. 340 का चयन होना बाकी है. समिति के सदस्यों ने कहा कि जो लोग प्रतीक्षा सूची में रह गये है. उनका भी चयन करने का प्रयास किया जा रहा है.
राज्य हज समिति के प्रवक्ता खुर्शीद हसन रुमी ने कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी दूरभाष 0651-2283100 से प्राप्त की जा सकती है. आजमीने हज के ठहरने के लिए हज कमेटी के सदस्यों ने जामिया हुसैनिया, रिसालदार नगर मजार स्थित सामुदायिक भवन, अल्पसंख्यक आयोग का हॉस्टल सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया है. समिति के सदस्य एयरपोर्ट के आस पास के इलाके का चयन करना चाह रहे है ताकि उन्हें एयरपोर्ट पहुंचने में परेशानी न हो.
इनका हुआ है चयन
जिनका चयन हुआ है उनका जेआरएफ नंबर इस प्रकार है : 148-2, 133-1, 318-4, 705-3, 636-2, 939-3, 108-2, 700-3, 848-4, 56-4, 263-4, 944-2, 362-2, 757-2, 1012-1, 957-1, 325-2, 230-2, 1029-4, 950-5, 725-3, 404-3, 947-2, 1026-5, 379-2, 736-3, 923-2, 774-2, 940-2, 750-4, 728-2, 55-3, 444-2, 937-2, 763-2, 1016-3.
शनिवार को होगी बैठक
हज यात्राियों को टीका देने के संबंध में शनिवार को राज्य हज कमेटी व मुसलिम धर्मगुरु की बैठक होगी. इसमें तय किया जायेगा कि कब से टीका दिया जाना है. पासपोर्ट के साथ जिनका हेल्थ कार्ड लगा होगा. उन्हें ही वीजा जारी किया जायेगा.