हार्डकोर नक्सली सीमोन सोरेन दुमका से गिरफ्तार

रांची : पाकुड़ के एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड सहित कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हार्डकोर माओवादी सीमोन सोरेन उर्फ सीमांत सोरेन उर्फ उज्जवल को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी दुमका-रामपुर हाट मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के छातुपाड़ा से हुई है. सीमोन पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के काकसा थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 6:56 AM
रांची : पाकुड़ के एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड सहित कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हार्डकोर माओवादी सीमोन सोरेन उर्फ सीमांत सोरेन उर्फ उज्जवल को दुमका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी दुमका-रामपुर हाट मार्ग पर शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के छातुपाड़ा से हुई है. सीमोन पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के काकसा थाना के रोकितपुर-जामबनी का रहनेवाला है.
उसके पास से पुलिस ने नक्सली साहित्य, एक मोबाइल एवं 1600 रुपये नकद बरामद की है. उसकी शादी गिरिडीह जिले के पीरटांड़ निवासी सुनीता से हुई है. सुनीता नारी मुक्ति संगठन से जुड़ी है. दुमका एसपी विपुल शुक्ला ने बताया कि सीमोन दुमका-पाकुड़ सहित आसपास के क्षेत्र में माओवादी संगठन का प्रचार-प्रसार करता था. एसपी के अनुसार जब-जब वह इस क्षेत्र में रहा है, तब-तब बड़ी घटनाएं हुई हैं.
एसपी अमरजीत बलिहार हत्याकांड में भी इसने अपनी संलिप्तता बतायी है.एसपी के अनुसार 20-21 वर्षीय सीमोन उर्फ सीमांत छह साल से नक्सली दस्ते में है. 24 अप्रैल 2014 को शिकारीपाड़ा के पलासी-सरसाजोल के बीच लैंड माइंस विस्फोट कर बस उड़ाने तथा पांच पुलिसकर्मियों समेत आठ लोगों की हत्या से संबंधित मामले में भी उसकी संलिप्तता थी. काठीकुंड और शिकारीपाड़ा में दो-दो तथा लिट्टीपाड़ा में एक मामला उस पर दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version