रांची : रांची नगर निगम अब पानी का बिल नहीं वसूलेगा. पानी का बिल वसूलने का काम निगम ने टैक्स वसूलने वाली एजेंसी स्पैरो सॉफ्टटेक को दिया है. गुरुवार को नगर निगम के वाटर बोर्ड सेक्शन में इस संबंध में जगह-जगह पंपलेट चिपकाया गया.
पंपलेट में यह लिखा गया था कि अब आगे से पानी का बिल स्पैरो सॉफ्टटेक ही वसूलेगी. इसलिए स्पैरो सॉफ्ट के ही कार्यालय या निगम के जन सुविधा केंद्र में संपर्क करें. इधर निगम में नोटिस चिपकाये जाने के बाद कई ऐसे आवेदकों को वापस लौटना पड़ा जो पानी का बिल जमा करने के लिए निगम में पहुंचे थे.