केंद्रीय एजेंसियों के जिम्मे 2000 करोड़ का काम
रांची : राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम कर रही केंद्रीय एजेंसियों के पास फिलहाल करीब 2000 करोड़ का काम है, जबकि राज्य सरकार की एजेंसी के पास इससे आधा यानी करीब एक हजार का ही काम है. अधिकतर काम केंद्रीय एजेंसियों को दिया गया है. इतनी राशि का काम राज्य में चालू […]
रांची : राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का काम कर रही केंद्रीय एजेंसियों के पास फिलहाल करीब 2000 करोड़ का काम है, जबकि राज्य सरकार की एजेंसी के पास इससे आधा यानी करीब एक हजार का ही काम है. अधिकतर काम केंद्रीय एजेंसियों को दिया गया है.
इतनी राशि का काम राज्य में चालू है. केंद्रीय एजेंसियों में एनपीसीसी, एनबीसीसी, एचएससीएल व इरकॉन को काम दिया गया है. शुरू में इन्हें कम काम मिला था, लेकिन बाद में अधिकतर काम इन्हें ही दे दिया गया. सड़क ही नहीं पुल का काम भी केंद्रीय एजेंसियों को दिया गया है.
हर कंपनी को काफी काम दिया गया है. सर्वाधिक काम इरकॉन को करीब 102 करोड़ रुपये का दिया गया है. इरकॉन को सड़क निर्माण का काम अन्य एजेंसियों की तुलना में कम मिला था, पर पुल का काम उसे ज्यादा दिया गया है.