जोन्हा में सम्मानित की गयी प्रतिभाएं

फोटो 1 सम्मान समारोह में मौजूद अतिथि व छात्र छात्राएं।अनगड़ा. प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय जोन्हा में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ समारोह में माध्यमिक परीक्षा 2015 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया़ समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा ने कहा कि ईमानदारी से किया गया मेहनत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 4:03 PM

फोटो 1 सम्मान समारोह में मौजूद अतिथि व छात्र छात्राएं।अनगड़ा. प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय जोन्हा में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ समारोह में माध्यमिक परीक्षा 2015 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया़ समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा ने कहा कि ईमानदारी से किया गया मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाता. अभाव के बीच प्रतिभाएं बेहतर निखरती है़ समारोह की अध्यक्षता मुखिया कृष्णा मुंडा ने की. संचालन प्राचार्य पुशुवा कुम्हार व धन्यवाद ज्ञापन जयराम महली ने किया़ समारोह में छात्र बुद्घेश्वर अहीर, उधेश्वर बेदिया, उमाशंकर बेदिया, छात्रा पूनम, काजल व भानुप्रिया सहित 35 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. समारोह में भुवनेश्वर बेदिया, अंजय चौधरी, गोकुलचंद्र महतो, जयमाला देवी, मोनिका देवी, दीनबंधु साहू, सीताराम कुमार, यमुना बड़ाइक, रोहित कोइरी व लक्खुराम प्रजापति सहित अन्य मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version