श्रीनगर. झेलम नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद बाढ़ संबंधी चिंताएं कम होने से कश्मीर वासियों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, दक्षिण एवं मध्य इलाकों में नदी का पानी अब भी खतरे के निशान से ऊपर है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में संगम पर जलस्तर सुबह 11 बजे कम होकर 23.80 फुट पर आ गया, जबकि गुरुवार को यहां जलस्तर 27.50 फुट था. संगम में खतरे का निशान 23 फुट पर है. शहर के राम मुंशी बाग में झेलम में शुक्रवार तड़के जलस्तर 21.20 फुट था.
झेलम का उतरा जलस्तर, बाढ़ का खतरा टला
श्रीनगर. झेलम नदी के जलस्तर में कमी आने के बाद बाढ़ संबंधी चिंताएं कम होने से कश्मीर वासियों ने राहत की सांस ली है. हालांकि, दक्षिण एवं मध्य इलाकों में नदी का पानी अब भी खतरे के निशान से ऊपर है. बाढ़ नियंत्रण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है