मेडिका के चिकित्सकों ने बचाया सौरभ का हाथ
फोटो—विमलदेवबस दुघर्टना में पूरी तरह कट गया था दाहिना हाथसंवाददाता, रांचीभगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के चिकित्सकों ने बिहार के सीवान जिला के दौराली निवासी सौरभ श्रीवास्तव (20 वर्षीय) के दाहिने हाथ को बचा लिया है. करीब पांच घंटे के ऑपरेशन के बाद सौरभ का हाथ बच पाया. अब हाथ की अंगुलियां काम करने […]
फोटो—विमलदेवबस दुघर्टना में पूरी तरह कट गया था दाहिना हाथसंवाददाता, रांचीभगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के चिकित्सकों ने बिहार के सीवान जिला के दौराली निवासी सौरभ श्रीवास्तव (20 वर्षीय) के दाहिने हाथ को बचा लिया है. करीब पांच घंटे के ऑपरेशन के बाद सौरभ का हाथ बच पाया. अब हाथ की अंगुलियां काम करने लगी है. हालांकि पूरी तरह हाथ को ठीक होने में अभी आठ से नौ महीने का समय लगेगा. इसी बीच मरीज के हड्डी का ऑपरेशन भी किया जायेगा. पत्रकारों से बातचीत में कार्डियेक वास्कुलर सर्जन डॉ खालिद, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ पवन कुमार एवं प्रवीण सिन्हा ने बताया कि यह ऑपरेशन बहुत जटिल था. ऑपरेशन कर रक्त की कोशिकाओं को ठीक किया गया, इसके लिए ग्राफ्टिंग की गयी. क्या है मामलासौरभ शादी समारोह में भाग लेने 20 मई को रांची आ रहा था, तभी रजौली के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें सौरभ का दायां हाथ पूरी तरह कट गया. हड्डियां टूट कर चमड़ी के सहारे लटक रही थी. सुबह परिजन मेडिका अस्पताल ले आये, वहां चिकित्सकों ने पहले कहा कि हाथ काटना पड़ेगा, लेकिन बाद में यह निर्णय लिया गया कि हाथ को बचाना है. चिकित्सकों ने ऑपरेशन शुरू किया. अंतत: सफलता मिली.