profilePicture

राशन कार्ड में हरिजन टोला के एक भी व्यक्ति का नाम नहीं

मुखिया ने बीडीओ को दिया आवेदनहैदरनगर (पलामू). रामबांध पंचायत के मुखिया अबुनसर सिद्दीकी ने मोहम्मदगंज बीडीओ को आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पूर्व में सभी परिवारों का सर्वेक्षण प्रखंड कार्यालय के माध्यम से कराया गया था. इस माह परिवारों की सूची के साथ कार्ड का सत्यापन प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 5:03 PM

मुखिया ने बीडीओ को दिया आवेदनहैदरनगर (पलामू). रामबांध पंचायत के मुखिया अबुनसर सिद्दीकी ने मोहम्मदगंज बीडीओ को आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पूर्व में सभी परिवारों का सर्वेक्षण प्रखंड कार्यालय के माध्यम से कराया गया था. इस माह परिवारों की सूची के साथ कार्ड का सत्यापन प्रखंड कार्यालय द्वारा ही कराया जा रहा है. सत्यापन करनेवाले कर्मचारी को जो कार्ड उपलब्ध कराया गया है, उसमें रामबांध पंचायत के तारा गांव स्थित हरिजन टोला के एक भी व्यक्ति का नाम नहीं है. रामबांध गांव में पूर्व से 310 राशन कार्ड है, सत्यापन के लिए 226 ही आया. तारा गांव में पहले से 160 की जगह सिर्फ 51, खरखोल में 25 की जगह अब 20, कोसिआरा में 360 की जगह अब 128, दुबा में 192 की जगह 104 व बल्डिहरी में 171 की जगह 81 परिवार का कार्ड सत्यापन के लिए भेजा गया है. मुखिया ने कहा कि पंचायत में पहले से 1218 कार्ड है, लेकिन नये कार्ड के सत्यापन में सिर्फ 687 परिवार का ही नाम आया है. उसमें भी तारा के हरिजन टोला के किसी परिवार नाम नहीं है. मुखिया ने कहा है कि इस समस्या का समाधान एक सप्ताह में नहीं किया गया, तो वह इस मामले को लेकर राज्य स्तर पर जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version