अलास्का में पर्यटन विमान दुर्घटनाग्रस्त, 9 की मौत

वाशिंगटन. पर्यटन स्थान का दृश्यावलोकन करानेवाले एक विमान के दक्षिण-पूर्व अलास्का में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इसमें सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गयी. यह जानकारी अमेरिकी पुलिस ने दी है. अलास्का के लोक सुरक्षा विभाग की मेगन पीटर्स ने बताया कि आपातकालीन दल दुर्घटनाग्रस्त विमान तक पहुंचने में सक्षम रहा. यह विमान एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 5:04 PM

वाशिंगटन. पर्यटन स्थान का दृश्यावलोकन करानेवाले एक विमान के दक्षिण-पूर्व अलास्का में दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से इसमें सवार सभी नौ लोगों की मौत हो गयी. यह जानकारी अमेरिकी पुलिस ने दी है. अलास्का के लोक सुरक्षा विभाग की मेगन पीटर्स ने बताया कि आपातकालीन दल दुर्घटनाग्रस्त विमान तक पहुंचने में सक्षम रहा. यह विमान एक ग्रेनाइट की चट्टान से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. मृतकों की पुष्टि हो गयी है, लेकिन उनके शवों को बरामद करने में मौसम खलल डाल रहा है. कहा कि खराब मौसम के कारण शवों को बरामद करने का प्रयास कल तक नहीं किया जायेगा. संघीय उड्डयन प्रशासन ने बताया कि यह विमान सिंगल इंजन डीएचसी-3 ओटर था, जो केटचिकन के पास नीचे गिर गया. खबर है कि यह विमान हॉलैंड अमेरिका लाइन का हिस्सा था. नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने ट्विटर पर बताया कि वह घटना की जांच के लिए दुर्घटनाग्रस्त स्थान पर एक दल को भेज रहा है.

Next Article

Exit mobile version