सरला बिरला स्कूल में फादर्स डे

फोटो फोल्डर मेंरांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को फादर्स डे मनाया गया. पिता के सम्मान में कक्षा तीन से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों नें पत्र लेखन और कार्ड बनाये. पत्र के माध्यम से बच्चों ने अपने पिता का अपने परिवार व स्वयं के प्रति नि:स्वार्थ भाव को दिखाया. इस अवसर पर स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 5:04 PM

फोटो फोल्डर मेंरांची: सरला बिरला पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को फादर्स डे मनाया गया. पिता के सम्मान में कक्षा तीन से लेकर आठवीं तक के विद्यार्थियों नें पत्र लेखन और कार्ड बनाये. पत्र के माध्यम से बच्चों ने अपने पिता का अपने परिवार व स्वयं के प्रति नि:स्वार्थ भाव को दिखाया. इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या पूनम सिंह ने कहा कि पिता अपने परिवार व समाज के प्रति एक विशाल वृक्ष की तरह हैं, जो हमें हर मुश्किल में सहारा देते हुए जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते है. इसमें हर्ष विजय, प्रियांशी सिंह, वैभव , अंश गर्ग, रितिका राज, आश्ना, फलक चावला, भूमि केशरी, भूमि पालरिवाल, शाह फैजल, आहना सचदेवा, अनुष्का पोद्दार, दिव्या रानी, वंशिका जैन, पलक कुमारी, नंदिता प्रकाश, नव्या जैन, जानवी साहू, ऐश्वर्या गांधी, आदित्य नारायण मिश्रा, गुरशित कौर, मीमांशा श्रीवास्तव,अमोघ अग्रवाल, अपूर्व हर्ष महतो, राजीव, पलक श्रीवास्तव, साक्षी, अमृता प्रियदर्शिनी, सखी, प्रियांशी, श्रेया,लक्ष्य आनंद, प्रेरणा मोदी, शुभम, हिमांशु, अंतरा डे, प्रांजल आदि को पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version