रांची : झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को न्यायिक अधिकारियों की ओर से पूर्व की सेवा को जोड़ने व बकाया भुगतान को लेकर दायर विभिन्न याचिकाओं पर आंशिक सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ ने मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 14 जुलाई की तिथि निर्धारित की. गौरतलब है कि प्रार्थी न्यायिक अधिकारी महेश चंद्र वर्मा एवं अन्य की ओर से अलग-अलग याचिका दायर की गयी है.
न्यायिक अधिकारियों की याचिकाओं पर सुनवाई 14 जुलाई को
रांची : झारखंड हाइकोर्ट में शुक्रवार को न्यायिक अधिकारियों की ओर से पूर्व की सेवा को जोड़ने व बकाया भुगतान को लेकर दायर विभिन्न याचिकाओं पर आंशिक सुनवाई हुई. चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस पीपी भट्ट की खंडपीठ ने मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 14 जुलाई की तिथि निर्धारित की. गौरतलब है कि […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है