प्रोन्नति में अनियमितता की शिकायत

जल संसाधन विभागमुख्य अभियंता ने सचिव को लिखा पत्रवरीय संवाददाता, रांचीसुवर्णरेखा परियोजना के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम ने जल संसाधन सचिव को पत्र लिखा है. इसमें अधीक्षण अभियंता में दी गयी प्रोन्नति को गलत बताया गया है. श्री राम ने सचिव का ध्यान प्रोन्नति संबंधी दो अनियमितताओं की ओर दिलाया है. पहला कि ग्रेड-पे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 6:04 PM

जल संसाधन विभागमुख्य अभियंता ने सचिव को लिखा पत्रवरीय संवाददाता, रांचीसुवर्णरेखा परियोजना के मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम ने जल संसाधन सचिव को पत्र लिखा है. इसमें अधीक्षण अभियंता में दी गयी प्रोन्नति को गलत बताया गया है. श्री राम ने सचिव का ध्यान प्रोन्नति संबंधी दो अनियमितताओं की ओर दिलाया है. पहला कि ग्रेड-पे 6600 से 8700 में प्रोन्नति के लिए 10 वर्ष का कालावधि निर्धारित है. विशेष परिस्थिति में ऐसा पांच वर्ष में हो सकता है. पर इसका उल्लंघन करते हुए एसीपी के तहत प्राप्त ग्रेड-पे को आधार मानते हुए कालावधि की गणना कर कार्यपालक अभियंता से अधीक्षण अभियंता में प्रोन्नति दी गयी है. वहीं दूसरी अनियमितता सहायक अभियंता से अधीक्षण अभियंता में सीधी प्रोन्नति देना है. श्री राम ने लिखा है कि केंद्र सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि दोनों राज्य (बिहार व झारखंड) अंतिम कैडर बंटवारा होने तक सिर्फ औपबंधिक प्रोन्नति देंगे, पर जल संसाधन विभाग ने सहायक अभियंता को नियमित प्रोन्नति दी है. श्री राम ने सचिव से मांग की है कि दो जून 2014 की अधिसूचना रद्द की जाये. निर्गत अधिसूचना के आधार पर मुख्य अभियंता में नियमित प्रोन्नति नहीं दी जाये तथा प्रोन्नति में अनियमितता के लिए दोषी पदाधिकारियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाये.

Next Article

Exit mobile version