आजसू नेता के घर पर पत्थरबाजी…ओके
फोटो :-खलारी. आजसू के खलारी प्रखंड प्रभारी खलारी बाजारटांड़ निवासी राजकुमार गुप्ता के घर पर अज्ञात लोगों ने बियर की बोतल व पत्थर फेंका. घटना गुरुवार की रात एक बजे की बतायी जाती है. अचानक आवाज सुन कर राजकुमार गुप्ता व उनके परिवार के लोग जाग गये. जब तक वो बाहर निकलते, पत्थरबाजी करने वाले […]
फोटो :-खलारी. आजसू के खलारी प्रखंड प्रभारी खलारी बाजारटांड़ निवासी राजकुमार गुप्ता के घर पर अज्ञात लोगों ने बियर की बोतल व पत्थर फेंका. घटना गुरुवार की रात एक बजे की बतायी जाती है. अचानक आवाज सुन कर राजकुमार गुप्ता व उनके परिवार के लोग जाग गये. जब तक वो बाहर निकलते, पत्थरबाजी करने वाले भाग चुके थे. पत्थरबाजी से खिड़की के शीशे व एसी का स्विच टूट गया. आजसू नेता ने घटना की जानकारी तुरंत डीएसपी खलारी प्रदीप केसरी को दी. इस संबंध में शुक्रवार को मैक्लुस्कीगंज थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद से राजकुमार गुप्ता का परिवार सहमा हुआ है .