कुएं में मिली युवती की लाश की शिनाख्त
-युवती ठेठइटांगर की रहनेवाली थी-नर्स की नौकरी के लिए रांची बुलाया गया था रातू. रातू थाना क्षेत्र के भोंडा स्थित कुएं से गुरुवार की शाम को मिली युवती की लाश की पहचान कर ली गयी है. उसकी पहचान विमला मिंज के रूप में की गयी, जो ग्राम पाइसपारा फागुटोली देवबहार, ठेठइटांगर, सिमडेगा की रहने वाली […]
-युवती ठेठइटांगर की रहनेवाली थी-नर्स की नौकरी के लिए रांची बुलाया गया था रातू. रातू थाना क्षेत्र के भोंडा स्थित कुएं से गुरुवार की शाम को मिली युवती की लाश की पहचान कर ली गयी है. उसकी पहचान विमला मिंज के रूप में की गयी, जो ग्राम पाइसपारा फागुटोली देवबहार, ठेठइटांगर, सिमडेगा की रहने वाली थी. शव की पहचान करते हुए विमला की मां मकसोमा खलखोे ने बताया कि बुधवार को विमला रांची जाने की बात कह सुबह घर से निकली थी़ उसे हजारीबाग के किसी युवक ने रांची में नर्स की नौकरी दिलाने के लिए बुलाया था़ युवक ने इसके लिए 35 हजार रुपये की मांग की थी. वह पैसों का इंतजाम कर घर से निकली थी़ इस संबंध में चौकीदार के बयान पर अज्ञात लोगांे के खिलाफ मामला दर्ज कर लियागया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गयात्र.