नशामुक्त समाज का कांके में धरना
तसवीर आसपास के मेल में हैरांची. नशामुक्त समाज झारखंड व विजन फॉर सोशल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को कांके ब्लॉक में धरना दिया गया. इस अवसर पर नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की.नशामुक्त समाज की प्रदेश अध्यक्ष इलीशिबा तिर्की ने कहा कि नशे की वजह से आज का […]
तसवीर आसपास के मेल में हैरांची. नशामुक्त समाज झारखंड व विजन फॉर सोशल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट की ओर से शुक्रवार को कांके ब्लॉक में धरना दिया गया. इस अवसर पर नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की मांग की.नशामुक्त समाज की प्रदेश अध्यक्ष इलीशिबा तिर्की ने कहा कि नशे की वजह से आज का युवा वर्ग बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. अपराधों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है. संस्था के महासचिव ललित कुमार ने कहा कि नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ संस्था हर महीने धरना देगी. धरना का यह क्रम तब तक चलेगा जब तक कि इस पर रोक नहीं लगायी जाती. इस अवसर पर रश्मि मिंज, फाबियोला लकड़ा, फुलजेंसिया बिलंुग, वीणा तिर्की, सेलेस्टिना तिर्की, रूबी मिंज, अनिता कच्छप, संजय कुमार व निर्मला रूंडा सहित अन्य उपस्थित थे.