नगरऊंटारी (गढ़वा). शुक्रवार को नगरऊंटारी स्थित वन विभाग के चेकनाका पर केंदू पत्ता लदा ट्रक (सीजी 04 जे- 4170) पकड़ा गया. जांच करने पर न तो ट्रक का कागजात सही मिला, न ही केंदू पत्ता का कागजात था. पूछे जाने पर ट्रक के चालक रामा साव ने कहा कि मझिआंव के अशर्फी चंद्रवंशी के कहने पर उसने केंदू पत्ता लोड किया है. ट्रक पर 202 बोरा केंदू पत्ता लदा था. जानकारी मिलने पर पहुंचे रेंजर ने ट्रक को वन विभाग के अंदर करवा दिया. उसके बाद शुरू हुआ पैरवी का दौर. रेंजर ने कहा कि एक सप्ताह पहले उनके द्वारा एक ट्रक मेराल में पकड़ा गया था, लेकिन उसे छोड़ दिया गया. यह ट्रक धुरकी स्थित खाला के जंगल से आ रहा था. शुक्रवार की दोपहर 12 बजे ट्रक को मुक्त कर दिया गया. इस संबंध में पूछने पर वनों के क्षेत्र पदाधिकारी श्यामाचरण तिवारी ने कहा कि कागजात लेकर कॉरपोरेशन के रेंजर पहुंचे थे. कागज जांच कर ही ट्रक को छोड़ा गया है.
ओके…केंदू पत्ता लदा ट्रक पकड़ाया, छूटा
नगरऊंटारी (गढ़वा). शुक्रवार को नगरऊंटारी स्थित वन विभाग के चेकनाका पर केंदू पत्ता लदा ट्रक (सीजी 04 जे- 4170) पकड़ा गया. जांच करने पर न तो ट्रक का कागजात सही मिला, न ही केंदू पत्ता का कागजात था. पूछे जाने पर ट्रक के चालक रामा साव ने कहा कि मझिआंव के अशर्फी चंद्रवंशी के कहने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement