सीएमपीडीआइ में स्वच्छता अभियान (फोटो : ट्रैक में)
रांची. सीएमपीडीआइ में स्वच्छता अभियान 22 से 26 जून तक चलाया गया. अंतिम दिन कंपनी के वाशिरी लैब, यूज्ड पेपर वेस्ट पेपर रिसाइकलिंग प्लांट की सफाई की गयी. पुराने कागजात, पुराने इलक्ट्रॉनिक सामान, पुराने फर्नीचर की भी सफाई की गयी. इस मौके संस्थान के निदेशक डीके घोष, महाप्रबंधक बिमलेंदु कुमार, संजय कुमार दुबे, सुमन रस्तोगी […]
रांची. सीएमपीडीआइ में स्वच्छता अभियान 22 से 26 जून तक चलाया गया. अंतिम दिन कंपनी के वाशिरी लैब, यूज्ड पेपर वेस्ट पेपर रिसाइकलिंग प्लांट की सफाई की गयी. पुराने कागजात, पुराने इलक्ट्रॉनिक सामान, पुराने फर्नीचर की भी सफाई की गयी. इस मौके संस्थान के निदेशक डीके घोष, महाप्रबंधक बिमलेंदु कुमार, संजय कुमार दुबे, सुमन रस्तोगी आदि मौजूद थे.