जुलाई में झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करेगी सरकार
आयोग ने 2500 आंदोलनकारियों की सूची मुख्यमंत्री को सौंपीगृह विभाग सम्मान समारोह आयोजित करेगावरीय संवाददाता, रांची झारखंड सरकार जुलाई में 2500 झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करेगी. झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के अध्यक्ष ने 2500 आंदोलनकारियों की सूची मुख्यमंत्री रघुवर दास को सौंप दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पहले चरण में जितने आंदोलनकारी चिह्नित […]
आयोग ने 2500 आंदोलनकारियों की सूची मुख्यमंत्री को सौंपीगृह विभाग सम्मान समारोह आयोजित करेगावरीय संवाददाता, रांची झारखंड सरकार जुलाई में 2500 झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित करेगी. झारखंड आंदोलनकारी चिह्नितीकरण आयोग के अध्यक्ष ने 2500 आंदोलनकारियों की सूची मुख्यमंत्री रघुवर दास को सौंप दी है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पहले चरण में जितने आंदोलनकारी चिह्नित कर लिये गये हैं, सरकार उन्हें सम्मानित करेगी. गृह विभाग को सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया गया है. बताया गया कि जुलाई दूसरे या तीसरे सप्ताह में आंदोलनकारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोग आंदोलनकारियों को चिह्नित करने का काम जारी रखेगा. फिर 15 नवंबर को भी आंदोलनकारियों को सम्मानित किया जायेगा. आयोग को जेपी आंदोलनकारियों को भी चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. आयोग द्वारा इसकी भी तैयारी की जा रही है.