….एक तसवीर ट्रैक पर हैरांची. भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय से संबद्ध, अपरेल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर (एटीडीसी), नामकुम व जमशेदपुर सेंटर के कुल आठ विद्यार्थियों को इंदौर की बहुराष्ट्रीय कपड़ा कंपनी इंदिरा एक्सपोर्ट प्रा लि में प्लेसमेंट मिला है. इनमें से पांच विद्यार्थी रांची तथा तीन जमशेदपुर सेंटर के हैं. ऑनलाइन हुए साक्षात्कार के बाद इनका चयन किया गया है. एटीडीसी की एकेडमिक को ऑर्डिनेटर संगीता शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान चयनित प्रतिभागियों को भोजन व आवास की सुविधा भी दी जायेगी.
एटीडीसी के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट
….एक तसवीर ट्रैक पर हैरांची. भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय से संबद्ध, अपरेल ट्रेनिंग एंड डिजाइन सेंटर (एटीडीसी), नामकुम व जमशेदपुर सेंटर के कुल आठ विद्यार्थियों को इंदौर की बहुराष्ट्रीय कपड़ा कंपनी इंदिरा एक्सपोर्ट प्रा लि में प्लेसमेंट मिला है. इनमें से पांच विद्यार्थी रांची तथा तीन जमशेदपुर सेंटर के हैं. ऑनलाइन हुए साक्षात्कार के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है