विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
रांची. झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस मौके पर रांची सदर की सीडीपीओ कंचन सिंह भी उपस्थित थीं. शुक्रवार को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नयाटोली बरियातू, राजकीयकृत मध्य विद्यालय बरियातू, आंगनबाड़ी केंद्र करमटोली का निरीक्षण किया गया. इस दौरान […]
रांची. झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस मौके पर रांची सदर की सीडीपीओ कंचन सिंह भी उपस्थित थीं. शुक्रवार को उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नयाटोली बरियातू, राजकीयकृत मध्य विद्यालय बरियातू, आंगनबाड़ी केंद्र करमटोली का निरीक्षण किया गया. इस दौरान पाया गया कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नयाटोली बरियातू में चहारदीवारी नहीं होने से समस्या हो रही है. स्कूल के बरामदे में सूअर, बकरी, कुत्तों का जमघट लगा रहता है. स्कूल में दुर्गंध फैली हुई थी. इस स्कूल में 66 बच्चे नामांकित हैं जिसमें 56 उपस्थित थे. स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि चहारदीवारी निर्माण के लिए कई बार विभाग के पदाधिकारियों को लिखा गया है पर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बच्चों के बैठने के लिए बेंच डेस्क भी नहीं हैं. शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो रहा है. डॉ मनोज ने निर्देश दिया कि स्कूल में साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाये. राजकीय मध्य विद्यालय बरियातू में 400 विद्यार्थी नामांकित हैं जिसमें दो सौ ही उपस्थित थे. स्कूल में पानी का भी अभाव था जिसकी वजह से स्कूल का बाथरूम गंदा मिला. आंगनबाड़ी केंद्र स्वीपर टोला बरियातू की स्थिति भी काफी खराब थी. डॉ मनोज ने कहा कि स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों की बदहाल स्थिति को लेकर आयोग शिक्षा विभाग से बात कर समाधान की दिशा में पहल करेगा.