जंगल व पर्यावरण की रक्षा प्राथमिकता : रेंजर
बालूमाथ. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग परिसर में शुक्रवार को बालूमाथ रेंजर राजेश केसरी (सामाजिक वानिकी), रेंजर बीपी साहू, प्रेमचंद्र शुक्ला, पत्रकार सह समाज सेवी सच्चिदानंद जायसवाल ने पौधरोपण किया. मौके पर रेंजर बीपी साहू ने कहा कि एक पौधा दस पुत्र के समान है. बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में जंगल बचाना एवं […]
बालूमाथ. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग परिसर में शुक्रवार को बालूमाथ रेंजर राजेश केसरी (सामाजिक वानिकी), रेंजर बीपी साहू, प्रेमचंद्र शुक्ला, पत्रकार सह समाज सेवी सच्चिदानंद जायसवाल ने पौधरोपण किया. मौके पर रेंजर बीपी साहू ने कहा कि एक पौधा दस पुत्र के समान है. बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में जंगल बचाना एवं अधिक से अधिक पौधा लगा कर पर्यावरण की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. मौके पर राजेंद्र गंझू, रामनाथ सिंह, शंभु शरण सिंह, मो सलीम, दिलीप सिंह, देवनंदन प्रसाद, पंकज सिन्हा, बीपी सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित थे.