पहाड़ी मंदिर में लगेगा वाटर ट्रिटमेंट प्लांट
-पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता व एसडीओ ने किया सर्वे-26 एकड़ में बनेगा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टमवरीय संवाददाता, रांचीपहाड़ी मंदिर में वाटर ट्रिटमेंट प्लांट लगेगा. 26 एकड़ में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी होगा. वाटर हार्वेस्टिंग के लिए 20 स्थानों का चयन कर लिया गया है. मंदिर के लिए दो बोरिंग भी होगी. इसको लेकर शुक्रवार को […]
-पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता व एसडीओ ने किया सर्वे-26 एकड़ में बनेगा वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टमवरीय संवाददाता, रांचीपहाड़ी मंदिर में वाटर ट्रिटमेंट प्लांट लगेगा. 26 एकड़ में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी होगा. वाटर हार्वेस्टिंग के लिए 20 स्थानों का चयन कर लिया गया है. मंदिर के लिए दो बोरिंग भी होगी. इसको लेकर शुक्रवार को पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार झा व एसडीओ शुभाशिष भट्टाचार्य ने पहाड़ी मंदिर का सर्वे किया. इस संबंध में श्री झा ने बताया कि एसडीओ अमित कुमार ने पहाड़ी मंदिर में डीप बोरिंग व वाटर ट्रिटमेंट प्लांट के लिए विभाग को एक प्रस्ताव तैयार कर भेजा था. उस प्रस्ताव के आलोक में पहाड़ी मंदिर का सर्वे किया गया. जल्द ही प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेज दिया जायेगा. वहीं, दूसरी ओर सदर एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि ग्रीन पहाड़ी के नाम पर कई कार्य किये जाने हैं. पीएचइडी के अधिकारियों ने इस पर अपनी सहमति भी दे दी है.मास्टर प्लान देखने 28 को दिल्ली जायेगी समिति:पहाड़ी मंदिर से संबंधित मास्टर प्लान को देखने पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्य 28 को दिल्ली जा रहे हैं. एसडीओ अमित कुमार के अलावा दीपक अग्रवाल, हरि जालान, सौरभ बथवाल, सुनील माथुर व रितेश अग्रवाल भी साथ होंगे.