डॉ सरवर उस्मानी के निधन के शोक
रांची. उर्दू के शायर व उर्दू त्रैमासिक पत्रिका ‘मफाहिम’ के संपादक डॉ सरवर उस्मानी के निधन पर जनवादी लेखक संघ ने शोक व्यक्त किया है. जलेश के ओपी बर्णवाल, शौक जालंधरी, रेहाना मो अली, कासिर अजीम, नेहाल हुसैन, मंजूर अहमद, सियाराम झा सरस, कुमार बृजेंद्र, नजमा नाहिद, उजैर अहमद, महफूज आलम, रेणु प्रकाश, अपराजिता व […]
रांची. उर्दू के शायर व उर्दू त्रैमासिक पत्रिका ‘मफाहिम’ के संपादक डॉ सरवर उस्मानी के निधन पर जनवादी लेखक संघ ने शोक व्यक्त किया है. जलेश के ओपी बर्णवाल, शौक जालंधरी, रेहाना मो अली, कासिर अजीम, नेहाल हुसैन, मंजूर अहमद, सियाराम झा सरस, कुमार बृजेंद्र, नजमा नाहिद, उजैर अहमद, महफूज आलम, रेणु प्रकाश, अपराजिता व हुसैन कच्छी समेत कई शायरों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि डॉ उस्मानी के निधन से उर्दू अदब को काफी नुकसान हुआ है. इनकी कमी खलेगी. डॉ उस्मानी उर्दू अदब का एक जाना-पहचाना नाम था. डॉ मनाजिर ने कहा कि उर्दू साहित्य में उनकी कमी की भरपाई संभव नहीं है. यह जानकारी जनवादी लेखक संघ के सचिव एमजेड खान ने दी.