पुत्र की तरह करें पेड़ों की सेवा : विधायक
26 मनिका 1… पौधरोपण करते विधायक व अन्य.मनिका. पेड़-पौधे न सिर्फ मानव बल्कि समस्त जीव के लिए जरूरी हैं. इसलिए इनकी महत्ता समझने की जरूरत है. यह बातें विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कही. वे वन परिसर मनिका में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे ही […]
26 मनिका 1… पौधरोपण करते विधायक व अन्य.मनिका. पेड़-पौधे न सिर्फ मानव बल्कि समस्त जीव के लिए जरूरी हैं. इसलिए इनकी महत्ता समझने की जरूरत है. यह बातें विधायक हरिकृष्ण सिंह ने कही. वे वन परिसर मनिका में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण कर रहे थे. श्री सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे ही पर्यावरण का संतुलन बनाये रखते हैं. उनकी सेवा पुत्र के समान करनी चाहिए. जिला परिषद सदस्य रघुपाल सिंह ने कहा कि पेड़-पौधे पर्यावरण की शुद्धता के साथ-साथ फल-फूल व विभिन्न प्रकार के लाभ भी देते हैं. इसलिए अधिक मात्रा में पेड़ लगायें. मौके पर रेंजर बन्ने उरांव, सुरेश प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ राय, विधायक प्रतिनिधि लव कुमार दुबे, प्रदीप सिंह, बच्चन सिंह, वन रक्षी कुलदीप चौबे, नंदकिशोर शुक्ला, नन्देव सिंह, संतोष चंद्रवंशी समेत कई लोग उपस्थित थे.