रिम्स को मिला कार्डियेक सर्जन
साक्षात्कार में एक कार्डियेक सर्जन एवं दो कार्डियोलॉजिस्ट का चयनसंवाददाता, रांचीरिम्स के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अब कार्डियेक सर्जरी की सुविधा भी मिलेगी. रिम्स ने एक कार्डियेक थोरेसिक सर्जन का चयन कर लिया है. इसके अलावा दो कार्डियोलॉजिस्ट का भी चयन किया गया है. रिम्स प्रबंधन द्वारा 19 जून को इसके लिए साक्षात्कार लिया गया […]
साक्षात्कार में एक कार्डियेक सर्जन एवं दो कार्डियोलॉजिस्ट का चयनसंवाददाता, रांचीरिम्स के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अब कार्डियेक सर्जरी की सुविधा भी मिलेगी. रिम्स ने एक कार्डियेक थोरेसिक सर्जन का चयन कर लिया है. इसके अलावा दो कार्डियोलॉजिस्ट का भी चयन किया गया है. रिम्स प्रबंधन द्वारा 19 जून को इसके लिए साक्षात्कार लिया गया था, जिसमें कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग में एक असिस्टेंट प्रोफेसर एवं कार्डियोलॉजी विभाग में दो असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन किया गया. अब रिम्स प्रबंधन विभागीय स्वीकृति के लिए अनुमति लेगा. इसके बाद चयनित चिकित्सकों को योगदान के लिए पत्र भेजा जायेगा. चिकित्सकों के चयन के बाद ओटी असिस्टेंट एवं पारा मेडिकल की नियुक्ति की जायेगी.तो हर दिन मिलेगा परामर्श रिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में दो कार्डियोलॉजी के चयन के बाद अब चिकित्सकों की संख्या चार हो जायेगी. इससे अब कार्डियोलॉजी में प्रत्येक दिन परामर्श मिलेगा. अभी दो चिकित्सक होने के कारण सोमवार, मंगलवार, गुरुवार एवं शुक्रवार को चिकित्सीय परामर्श मिलता है.कोट:::दो कार्डियोलॉजिस्ट एवं एक कार्डियेक थोरेसिक सर्जन का चयन कर लिया गया है. एक दो दिन में विभागीय अनुमति मिल जायेगी. इसके बाद योगदान देने के लिए पत्र जारी कर दिया जायेगा. कार्डियेक सर्जन मिल जाने के बाद हॉर्ट की सर्जरी भी यहां भी हो पायेगी. ओटी असिस्टेंट एवं पारा मेडिकल स्टॉफ की नियुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है. डॉ एसके चौधरी, निदेशक रिम्स