चोरी की घटना होने पर भुगतान नहीं होगा : सीएमडी

– मामला एचइसी के एफएफपी प्लांट में चोरी का संवाददाता रांची : एचइसी के एफएफपी में मंगलवार को हुई 25.6 लाख की चोरी की घटना को लेकर प्रबंधन ने गंभीरता बरती है. एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट को इस संबंध में पत्र लिखा है. सीएमडी ने बताया कि एचइसी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:05 PM

– मामला एचइसी के एफएफपी प्लांट में चोरी का संवाददाता रांची : एचइसी के एफएफपी में मंगलवार को हुई 25.6 लाख की चोरी की घटना को लेकर प्रबंधन ने गंभीरता बरती है. एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने सीआइएसएफ के डिप्टी कमांडेंट को इस संबंध में पत्र लिखा है. सीएमडी ने बताया कि एचइसी के सभी प्लांटों व मुख्यालय में सीआइएसएफ के जवानों की तैनाती है, इसके बाद भी चोरी की घटना घटी सै. भविष्य में यदि इस तरह की घटना होती है, तो चोरी की राशि का आंकलन कर प्रबंधन सीआइएसएफ के भुगतान पर रोक लगायेगा. मालूम हो कि मंगलवार को एफएफपी प्लांट में 25 लाख से अधिक रुपये के उत्पादन सामग्री की चोरी हुई थी. प्लांट में 50 फीट ऊंची शीट की चोरी हुई थी. चोरी करके जाते वक्त शीट को जगह पर सेट भी किया गया था. इस बाबत प्रबंधन ने धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं सीआइएसएफ के अधिकारी ने कहा कि मामला गंभीर है,जांच चल रही है. अगर सीआइएसएफ के जवान इस मामले में संलिप्त पाये जाते हैं, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version