नेट के परीक्षार्थी सशर्त देख सकेंगे उत्तर पुस्तिकाएं

दिसंबर 2014 के नेट परीक्षार्थी 20 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदनशर्त है कि छाया प्रति व्यावसायिक उद्देश्य से किसी संस्थान, स्कूल या प्रिंट मीडिया को उपलब्ध नहीं कराना होगामुख्य संवाददातारांची : सीबीएसइ ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं देखने का मौका दिया है. 2014 दिसंबर माह में आयोजित नेट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2015 8:05 PM

दिसंबर 2014 के नेट परीक्षार्थी 20 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदनशर्त है कि छाया प्रति व्यावसायिक उद्देश्य से किसी संस्थान, स्कूल या प्रिंट मीडिया को उपलब्ध नहीं कराना होगामुख्य संवाददातारांची : सीबीएसइ ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं देखने का मौका दिया है. 2014 दिसंबर माह में आयोजित नेट में शामिल हुए परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिकाएं देख सकेंगे. निर्धारित शुल्क के साथ आग्रह पर परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट, उत्तर कुंजी तथा कैलकुलेशन शीट की छाया प्रति दी जायेगी. हालांकि सीबीएसइ ने शर्त रखी है कि छाया प्रति प्राप्त करने के बाद इसे व्यावसायिक उद्देश्य के लिए किसी संस्थान या स्कूल या प्रिंट मीडिया को उपलब्ध नहीं कराया जायेगा. छाया प्रति परीक्षार्थी को केवल स्पीड पोस्ट के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी. छाया प्रति प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी 20 जुलाई 2015 तक निर्धारित 500 रुपये (डिमांड ड्राफ्ट) शुल्क के साथ कार्यकारी निदेशक, सीबीएसइ, एच 149, सेक्टर 63, नोएडा 201309, गौतम बुद्ध नगर (उत्तरप्रदेश) के पते पर आवेदन कर सकते हैं. सूचनाधिकार या अन्य माध्यम से पहले से आवेदन कर चुके परीक्षार्थियों को भी निर्धारित तिथि से पहले 500 रुपये शुल्क के साथ नये सिरे से आवेदन करना होगा. डिमांड ड्राफ्ट किसी शिड्यूल बैंक द्वारा जारी सचिव, सीबीएसइ के पक्ष में दिल्ली/नयी दिल्ली/नोएडा में भुगतान करना होगा.

Next Article

Exit mobile version