मानवीय मूल्यों के साथ आगे बढ़ें:शर्मा
रांचीः वर्तमान परिस्थिति में रामकृष्ण मिशन आश्रम की गतिविधियां एक दीपक की तरह है. देश के बच्चों के अंदर आगे बढ़ने की भूख बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए. स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर शनिवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम के सभागार में मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने यह […]
रांचीः वर्तमान परिस्थिति में रामकृष्ण मिशन आश्रम की गतिविधियां एक दीपक की तरह है. देश के बच्चों के अंदर आगे बढ़ने की भूख बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए. स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर शनिवार को रामकृष्ण मिशन आश्रम के सभागार में मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने यह कहा. वह स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने सम्मानित होनेवाले बच्चों से कहा कि जीवन में मानवीय मूल्यों के साथ आगे बढ़ें. सभा की अध्यक्षता करते हुए स्वामी शशांकानंद ने कहा कि इस प्रतियोगिता की शुरुआत 40 वर्ष पूर्व 12 बच्चों की भागीदारी से की गयी थी. बच्चों की संख्या 5500 तक पहुंच गयी है. बच्चे स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानते हैं. इससे पूर्व समारोह का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ. अतिथियों का स्वागत आश्रम के स्वामी अमृतालोकानंद ने किया.