रांचीः झारखंड खुद अंधेरे में रख कर दूसरे राज्यों को चमकाता रहा है. यहां की संपदा से दूसरे राज्यों का तेजी से विकास हुआ. यहां 54 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं और 28 लाख परिवार कच्चे मकानों में रहते हैं.
झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा मिलने से ही इन समस्याओं का स्थायी समाधान हो सकता है. ये बातें आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कही. श्री महतो शनिवार को अपने आवासीय कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह में सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. श्री महतो ने कहा कि जिन सपनों को लेकर झारखंड का गठन हुआ था, वह अब तक पूरा नहीं हो पाया है.
पार्टी दो अक्तूबर को झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर बरही से बहरागोड़ा तक मानव श्रृंखला बना कर एकजुटता का परिचय देगी. साथ ही 15 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर में धरना देगी. समारोह में पार्टी नेता डॉ देवशरण भगत, विनोद कुमार, जलनाथ चौधरी, संतोष महतो, थोमस रूंडा, प्रीतम कुमार पांडेय, रंजन मुंडा, इब्राहिम अंसारी समेत कई लोग उपस्थित थे.