जलतरंगों के बीच दिखा रोमांच

रांचीः होटवार के एक्वाटिक स्टेडियम में शनिवार को बंगाल के कलाकारों ने वाटर बैले डांस से लोगों का मन मोह लिया. गीत व संगीत के बीच कलाकारों ने ऐसा तालमेल बिठाया कि लोग देख कर स्तब्ध रह गये. बाल कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी. आइएएस वाइव्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2013 4:27 AM

रांचीः होटवार के एक्वाटिक स्टेडियम में शनिवार को बंगाल के कलाकारों ने वाटर बैले डांस से लोगों का मन मोह लिया. गीत व संगीत के बीच कलाकारों ने ऐसा तालमेल बिठाया कि लोग देख कर स्तब्ध रह गये. बाल कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी. आइएएस वाइव्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में इंडियन लाइफ सेविंग सोसाइटी के कलाकारों ने प्रसिद्ध फिल्मकार सत्यजीत रे द्वारा लिखित नाटक गुपी गवइया, बाघा बजइया को पानी में प्रस्तुत किया. कलाकारों ने पानी में कथक नृत्य भी प्रस्तुत किया. तबले की थाप पर कलाकार जल तरंगों पर तरह-तरह की अठखेलियां कर रहे थे. इसे लोगों ने काफी सराहा.

आपदा के लिए प्रशिक्षित करता है लाइफ सेविंग सोसाइटी: इंडियन लाइफ सेविंग सोसाइटी कोलकाता में बीएसएफ, सीआरपीएफ व कोलकाता पुलिस को आपदा से निबटने के लिए जवानों को प्रशिक्षित करता है. सोसाइटी द्वारा दो महीने का प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण में पानी में बचाने के टिप्स दिये जाते है.

Next Article

Exit mobile version