बिल्डर के मौत पर मोरहाबादी आनंद ग्राम मुहल्ले में मातम (दीपक भैया वाला खबर में जोड़)
संवाददाता, रांची बिल्डर राजेश सिंह उर्फ बबलू मोरहाबादी के आनंद ग्राम रोड नंबर-एक के निवासी थे. उनकी मृत्यु की सूचना के बाद पूरे मुहल्ले में मातम छा गया. उनकी पत्नी सुधा सिंह सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था. बबलू चार भाइयों में सबसे छोटे थे. उनकी तीन बहन हैं. बड़ा भाई कमल […]
संवाददाता, रांची बिल्डर राजेश सिंह उर्फ बबलू मोरहाबादी के आनंद ग्राम रोड नंबर-एक के निवासी थे. उनकी मृत्यु की सूचना के बाद पूरे मुहल्ले में मातम छा गया. उनकी पत्नी सुधा सिंह सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था. बबलू चार भाइयों में सबसे छोटे थे. उनकी तीन बहन हैं. बड़ा भाई कमल सिंह व दूसरा भाई तरुण सिंह व्यवसायी हैं,जबकि तीसरा भाई झारखंड सरकार में कार्यरत हैं. उनके पिता आरपी सिंह सीसीएल में चीफ पर्सनल मैनेजर के पद से सेवानिवृत हुए थे. बबलू के एक पुत्री सौम्या उर्फ गुडि़या और पुत्र आयुष है. सौम्या ब्रीजफोर्ड के नौवीं तथा पुत्र आयुष ऑक्सफोर्ड के चौथी कक्षा में पढ़ता है. चारों भाई का संयुक्त परिवार है. राजेश सिंह ने बरियातू के रानी बागान में कई अपार्टमेंट बनाया है. वर्तमान में धनबाद में उनका प्रोजेक्ट चल रहा था. राजेश सिंह उर्फ बबलू मोरहाबादी मैदान बचाओ संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्य थे. सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे. उनका अंतिम संस्कार मुक्ति धाम में किया गया, जिसमें प्रणव कुमार बब्बू,आनंद पाठक, सुखांतो मुखर्जी , प्रभात सहाय, राजू मुरारका सहित सैंकड़ो लोग शामिल हुए.